Avail your copies now! Hindi:
Gujarati:
मैं समय हूँ... आप मेरे बारे में जानते तो हैं लेकिन बहुत ही कम। मैं आपकी कल्पना से बहुत विशाल हूँ। ब्रह्मांड हो या मनुष्य का जीवन सबपर मेरा पूर्ण नियंत्रण है। मैं ही पैदा करता हूँ और मैं ही मिटाता हूँ। पलभर में राजा को रंक और रंक को राजा भी मैं ही बनाता हूँ क्योंकि मैं ही विश्व की अंतिम व निर्णायक सत्ता हूँ। तो क्या आप मुझ महान ‘समय’ को जानकर अकारण की मुसीबत से बचना नहीं चाहेंगे?
मुझे जानने के लिए पढ़िए बेस्टसेलर ‘मैं मन हूँ’ के लेखक दीप त्रिवेदी की नयी किताब ‘मैं समय हूँ’।
मैं समय हूँ... सृष्टि की निर्णायक सत्ता... आपके भविष्य की चाबी
यह किताब हिंदी और गुजरती में सभी प्रमुख बुक स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है।

0 Comments