मंगलाचरण ऐसे करने से लाभ होगा || Mangalacharan will benefit from doing this
1.हम सभी देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं फिर भी दुखी क्यों हैं।
2. हम भगवान के लिए जगह जगह फिरे लेकिन भगवान नहीं मिला इसका कारण क्या था।
3. क्या हम वास्तव में वेद अनुसार भक्ति करते हैं।
4. इतनी भक्ति करने के बाद भी हमें न ईश्वर की प्राप्ति हुई न ही सुख की प्राप्ति हुई।
5. क्या तीरथ व्रत गंगा स्नान आदि से कोई लाभ है।
6. परमात्मा साकार है या निराकार।
7. श्राद्ध निकालना पितृ पूजा करना, देवी धाम पूजना आदि से क्या लाभ है।
8. गंगा स्नान, तीर्थ यात्रा आदि से कोई लाभ है या नहीं।
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमारी साइट www.supremegod.org पर विजिट करें।
जिंदगी से हार चुके हर व्यक्ति से मेरी प्रार्थना है कि एक बार संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर भक्ति करें आपको 100% लाभ होगा।
🙏🙏सत साहेब जी🙏🙏
ऐसी ओर वीडियो पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और आने वाली घण्टी बजाए जिससे हर वीडियो मिले आपको सबसे पहले।
Thnx for watching
#kabirwillalwaysbedivine
Kabir Will always be divine
0 Comments