Three blasts in Ayodhya one after the other, two injured, panic spread in the area
अयोध्या में एक के बाद एक तीन धमाके, दो घायल, इलाके में फैली दहशत
#blastinayodhya
#ayodhyamasla
#ayodhyamebumblastsedahsat
अयोध्या में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितयों में एक के बाद एक तीन धमाके हुए जिससे दहशत फैल गई। धमाकों में एक युवक व एक महिला घायल हो गई।
विज्ञापन
मौके पर पहुंची पुलिस को जीवित बमों से भरा एक झोला बरामद हुआ है। मौके पर एसपी सिटी अयोध्या सीओ सिटी अयोध्या सहित अन्य पुलिस बल मौजूद हैं।
धमाका अयोध्या कोतवाली की कांशीराम कालोनी में हुआ। पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आशनाई के चक्कर में एक बमबारी हुई है। दबंगों ने तीन बम फेंके थे। दोनों घायलों को श्रीराम अस्पताल भेजा गया है।
मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है।

0 Comments