IRCTC’s 3rd Private Train Kashi Mahakal Express from #Varanasi to Indore: Know Features, Ticket Price & Time Table. वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर जाने के लिए अब IRCTC ने तीसरी प्राइवेट ट्रेन Kashi Mahakal Express शुरू की है. सेमी हाईस्पीड कैटगरी की यह ट्रेन (गाड़ी संख्या-82401/02) प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से दोपहर 2.45 बजे वाया सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, बीना व हृदयराम नगर होते हुए इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन बुधवार व शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82403/04 प्रत्येक रविवार को कैंट स्टेशन से शाम 3.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर, झांसी, बीना व संत हृदयराम नगर होकर अगले दिन सोमवार को सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
#KashiMahakalExpress #Ujjain
Subscribe to inextlive here:
Check out inextlive News for more:
Follow inextlive News here:
Facebook:
Twitter:
Instagram:
Watch More videos from inextlive:

0 Comments