
वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर जाने के लिए अब IRCTC ने तीसरी प्राइवेट ट्रेन Kashi Mahakal Express शुरू की है. सेमी हाईस्पीड कैटगरी की यह ट्रेन (गाड़ी संख्या-82401/02) प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से दोपहर 2.45 बजे वाया सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, बीना व हृदयराम नगर होते हुए इंदौर के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन बुधवार व शुक्रवार को सुबह 9.40 बजे यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या-82403/04 प्रत्येक रविवार को कैंट स्टेशन से शाम 3.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, कानपुर, झांसी, बीना व संत हृदयराम नगर होकर अगले दिन सोमवार को सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
#KashiMahakalExpress #Ujjain
Subscribe to inextlive here:
Check out inextlive News for more:
Follow inextlive News here:
Facebook:
Twitter:
Instagram:
Watch More videos from inextlive:
0 Comments