Advertisement

WIDE ANGLE: CLIMATE CHANGE: A JOURNEY FROM COP-1 TO COP 25 BY SUNIL VERMA

WIDE ANGLE: CLIMATE CHANGE: A JOURNEY FROM COP-1 TO COP 25 BY SUNIL VERMA Download PDF:
UNFCCC जलवायु परिवर्तन पर प्रथम बहुपक्षीय कन्वेंशन था। वर्ष 1992 में आयोजित पृथ्वी शिखर सम्मेलन में तीन कन्वेंशन की घोषणा की गयी थी, उनमें से एक UNFCCC का उद्देश्य जलवायु तंत्र के साथ खतरनाक मानवीय हस्तक्षेप को रोकना है। यह कन्वेंशन 21 मार्च, 1994 से प्रभाव में आया। वर्तमान में 197 देशों ने कन्वेंशन को सत्यापित किया है, यही देश कॉन्फ्रेंस के पार्टीज़ (Parties of the Conference) कहलाते हैं तथा इन्हीं देशों की जलवायु परिवर्तन पर वार्षिक बैठक को COP सम्मेलन कहते हैं । UNFCCC का प्रथम COP सम्मेलन वर्ष 1995 में बर्लिन में हुआ था। वर्ष 2015 में पेरिस में संपन्न हुए COP-21 में पेरिस समझौते के रूप में जलवायु परिवर्तन के विरुद्ध एक नई अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था ने जन्म लिया जिसके प्रावधान अगले वर्ष क्योटो प्रोटोकॉल की अवधि समाप्त होने के बाद लागू हो जाएंगे।

LECTURE BY: SUNIL VERMA
EDITOR: PANKAJ BHATNAGAR

VERMA

Post a Comment

0 Comments