Advertisement

जन्नत जुबेर की कमाई |You will be surprised to know the total property of Jannat Zubair

जन्नत जुबेर की कमाई |You will be surprised to know the total property of Jannat Zubair hello friends namskar dosto swagat hai aap sabhi ka ms wala tech me
is video me aapko bataunga ki 1.जन्नत जुबैर रहमानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री, गायक और अभिनेत्री हैं। वह कलर्स टीवी पर लोकप्रिय श्रृंखला फुलवा में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में युवा फूल कंवर की भूमिका निभाई। इन्हें 2017 के बाद से सीरियल तू आशिकी में पंखुड़ी शर्मा की भूमिका से सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुई
जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2001 को मुंबई, भारत में नाज़नीन रहमानी और ज़ुबैर अहमद रहमानी के घर हुआ था। उनके पिता जुबैर अहमद रहमानी भी एक अभिनेता हैं। उनका एक छोटा भाई अयान जुबैर रहमानी है जो पेशे से एक बाल कलाकार भी है।
2.
जन्नत ज़ुबैर रहमानी न केवल भारतीय टेलीविजन उद्योग के सबसे लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक हैं, बल्कि एक लोकप्रिय टिक टोक यूजर के साथ-साथ अन्य विश्व-प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइटों पर एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं, जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब शामिल हैं।

3.जन्नत जुबैर रहमानी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों प्रशंसकों हैं। नौजवानों के बीच ये अभिनेत्री काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। मात्र 17 साल की उम्र में इन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल कर ली है।


महज 10 साल की उम्र से ही जन्नत इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इतने कम उम्र में ही वो करोड़ों रुपए कमा चुकी हैं। इनकी कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो वो करीब 7 करोड़ है। जन्नत जुबैर रहमानी का वेतन लगभग 1.5 लाख है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। अभी तक जन्नत 21 से ज्यादा टेलीविजन कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं।




dont forget to subscribe my youtube channel and press ball icon



Thankyou All Of You

Jannat Zubair,Income of Jannat Zubair,Tiktok Dance Jannat Zubair,You tube income of Jannat Zubair,Jannat Zubair kitne kamati hai,Tiktok pr Jannat Zubair,Total earnings of Jannat Zubair,TV shows,Bollywood actress,

Post a Comment

0 Comments